ऐसे बनाएं तीखा चटपटा स्वादिष्ट लोकप्रिय महाराष्ट्रीयन नाश्ता गरम-गरम कांदाभजी पाव | KandaBhaji pav recipe in Hindi

कांदाभजी पाव

कांदाभजी पाव रेसिपी देख कर झटपट तैयार करें नाश्ते के लिए यह तीखा चटपटा स्वादिष्ट महाराष्ट्रीयन व्यंजन। मुम्बई एवं समग्र महाराष्ट्र में यह व्यंजन को लोकप्रियता प्राप्त है। यह व्यंजन महाराष्ट्र अंचल में रेल स्टेशन से लेकर हवाई अड्डा या फिर होटल से लेकर कोई भी खानपान दुकानों में लगभग सुबह से लेकर रात तक उपलब्ध रहता है। बारिश के मौसम में या ठंडी के मौसम में यह व्यंजन अधिक स्वादिष्ट अनुभव होता है। गरमा-गरम चाय के साथ यह व्यंजन का स्वाद अतुलनीय हो जाता है।

यह व्यंजन बहुत ही कम समय में तुरंत बनकर तैयार भी हो जाता है।  

यह व्यंजन को तैयार करने के लिए प्याज़ (कांदा) एवं बेसन मुख्य सामग्री होता है जिसे पकौडे की तरह तलकर नर्म-नर्म डबलरोटी यानी पाव के संग परोसा जाता है।

यह व्यंजन में उपयोग होनेवाली सारी सामग्रियाँ हम सभी के घरों में हमेशा उपलब्ध रहती है। यह व्यंजन बहुत ही कम समय में सरलता से तैयार भी हो जाता है।

यहां पर जो रेसिपी बताई गई है उसे अनुसरण कर घर में यह व्यंजन को आसानी से तैयार किया जा सकता है।

यह व्यंजन को बनाने के लिए निम्न में दिए हुए विधि का अनुसरण करें।

व्यंजन शैली / Cuisineमहाराष्ट्रीय / भारतीय
भोजन चुनावशाकाहारी / अल्पाहार
व्यंजन नामकांदाभजि पाव
सामग्री तैयारी करने का समय5 Mins
पकाने का समय/ कुकिंग टाइम10 Mins
कुल समय15 mins
अंश / पोर्शन2 लोगों के लिए

कांदाभजी पाव रेसिपी के लिए सामग्री | Ingredients

प्याज़ (लंबे बारीक कटे हुए)200 gm
बेसन100 gm
चावल का आटा½  tablespoon
लाल मिर्च पाउडर⅓  teaspoon
हल्दी पाउडर⅓  teaspoon
जीरा पाउडर⅓ teaspoon
धनिया (कुटा हुआ)1 teaspoon
अजवायन½ teaspoon
खाने का सोडा2 चुटकी
हरि मिर्च (बारीक कटी हुई) 2 मिर्च
धनिया पत्ता (बारीक कटे हुए)1 tablespoon
नमकस्वादानुसार
पानी (बेसन में मिलाने के लिए)आवश्यकता अनुसार
तलने के लिए
सनफ्लावर तेल (गहरी कढ़ाई में तलना है)आवश्यकता अनुसार
परोसने के लिए
पाव (बन ब्रेड- जो मीठा न हो।) 4 पाव या आवश्यकता अनुसार

विधि (प्रिपरेशन मेथड)

Kanda Bhaji Pav Recipe Step 1
  • एक गहरी कटोरी में कटे हुए प्याज़ डालें।
  • कटोरी में बेसन, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, जीरा पाउडर  डालें।
  • चावल का आटा डालें।
  • कुटा हुआ धनिया डालें।
Kanda Bhaji Pav Recipe Step 2
  • अजवायन को हाथ से थोड़ा मसलकर डालें। सूखे बेसन व अन्य सामग्रियों को मिला दें।
  • लगभग 50ml अथवा आवश्यकता अनुसार पानी मिलाएं। गाढ़ा घना मिश्रण बनाएं।
  • खाने का सोडा डालें। बेसन और मसालों को अच्छी तरह मिला दें।
  • बेसन में कटी हुई हरी मिर्च और धनिया पत्ता डालकर मिला दें।
  • प्याज़ और बेसन का मिश्रण तैयार है।
Kanda Bhaji Pav Recipe Step 3
  • मध्यम आंच पर कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें। 
  • कुछ देर बाद एक प्याज़ का टुकड़ा तेल में डालकर परख लें। तेल गरम होने से प्याज़ तल जायगा।
  • अब प्याज़ के मिश्रण को छोटे छोटे पकौड़े के आकार में, तेल में धीरे धीरे डालें। (चित्र संख्या 9 को देखें)
  • सारे पकौड़ों को सुवर्ण भूरा होने तक तलें। आंच को माध्यम या आवश्यकता अनुसार संतुलित रखें।
  • पकौड़े पकने पर सुवर्ण भूरा होकर तेल में तैरेगा। तब समझना चाहिए की व्यंजन पक कर तैयार है।
  • व्यंजन को गर्म तेल से धीरे-धीरे निकालें। 
  • व्यंजन को टिश्यू पेपर पर रखें। अतिरिक्त तेल को निकल जाने दें।
  • इस तरह तल कर बाकी पकौडे को तैयार कर लें।
  • व्यंजन तैयार होने पर आँच को बंद करें।
  • पसंद अनुसार चाट मसाला या काला नमक छिड़कें।
  • अब एक पाव को लेकर किनारे से बीचो बीच आधे हिस्से तक चाकू से काटें।
  • पाव में पसंद अनुसार ग्रीन चटनी, टोमेटो केचप या सेज़वान चटनी लगाएं।
  • कुछ पकौड़ो को पाव के अंदर रखें।( चित्र संख्या 12 को देखें।) इस तरह बाकी पाव और पकौड़ों को भी रखें।
  • गरमा गर्म परोसें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top