पोहा रेसिपी बनाएं चुटकी में | Poha Recipe in Hindi

पोहा

पोहा रेसिपी देख कर बनाएं यह व्यंजन।

यह व्यंजन महाराष्ट्र प्रदेश की प्रचलित खाद्य है। नाश्ते में यह व्यंजन को बहुत पसंद किया जाता है। इसे कम समय में झटपट तैयार किया जा सकता है। यह व्यंजन स्वादिष्ट होने के साथ पौष्टिक भी है।

यहां पर जो रेसिपी बताई गई है उसे अनुसरण कर घर में यह व्यंजन को आसानी से तैयार किया जा सकता है।

यह व्यंजन को बनाने के लिए निम्न में दिए हुए विधि का अनुसरण करें।

व्यंजन शैली / Cuisineमहाराष्ट्रीयन / भारतीय
भोजन चुनावशाकाहारी / नाश्ता
व्यंजन नाम:पोहा
सात्विकहाँ
सामग्री तैयारी करने का समय10 Mins
पकाने का समय/ कुकिंग टाइम10 Mins
कुल समय20 mins
अंश / पोर्शन2 व्यक्ति के लिए

पोहा रेसिपी के लिए सामग्री | Ingredients

पोहा (मोटे पोहा)200 gm
मूंगफली2 tablespoon
गाजर (बारीक कटी हुई)1 गाजर
शिमला मिर्च (बारीक कटी हुई)1 शिमला मिर्च
टमाटर (बारीक कटा हुआ)40 gm / 2 tablespoon
हरि मिर्च (बारीक कटी हुई)2 मिर्च
धनिया पत्ता (बारीक कटा हुआ)1 tablespoon
करी पत्ता10 पत्तें
निम्बू का रसआधा निम्बू
साबुत सरसों1 चुटकी
हल्दी ⅓  teaspoon
लाल मिर्च पाउडर¼ teaspoon
जीरा पाउडर¼ teaspoon
धनिया पाउडर¼ teaspoon
नमक  स्वादानुसार
घी     3 tablespoon

विधि (प्रिपरेशन मेथड) 

Poha Recipe Step 1
  • सब्ज़ीयों को काटकर तैयार रखें।
  • पोहा को छलनी में छान लें।
  • ऊपर से दो कप पानी डालकर पोहा को धो लें। पानी को छलनी से झड़ जाने दें। अलग रखें।
Poha Recipe Step 2
  • धीमी आंच पर पैन में एक टेबलस्पून घी डालकर गरम होने दें।
  • अब मूंगफली को पैन में डालकर भूरा होने तक तलें।
  • मूंगफली तल जाने पर अलग कटोरी में रखें।
  • उसी पैन पर दो टेबलस्पून घी डालें।
  • घी गर्म होने पर एक चुटकी सरसों डालकर चटकने दें।
  • करी पत्ता डालें।
Poha Recipe Step 3
  • कटा हुआ गाजर, शिमला मिर्च, टमाटर को पैन में डालकर कुछ देर भूनें।
  • हल्दी पाउडर, लाल मिर्ची पाउडर, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, सवादनुसार नमक डालकर मिला दें।
  • अब पैन में भिगोये हुए पोहा को डाल दें। करछुल से चलाकर अच्छी तरह  मिला दें।
Poha Recipe step 4
  • मूंगफली,धनिया पत्ता, हरी मिर्च डालकर मिला दें।
  • निम्बू का रस डालकर मिला दें।
  • कुछ देर तक मिश्रण को चलाएं। आँच को धीमी रखें।
  • स्वाद को परख लें। नमकीन और हल्का खट्टा होना चाहिए।
  • व्यंजन तैयार है। आँच को बंद करें।
  • ऊपर से कटा हुआ धनिया पत्ता छिड़कें।
  • नाश्ते में गरमा गर्म परोसें।

टिप्सः

  • व्यंजन तैयार करते समय सामग्री की मात्रा को घटाया या बढ़ाया जा सकता है। संतुलन और स्वाद का ध्यान रखें। 
  • यह व्यंजन तैयार करने के लिए मोटे दाने वाले पोहे का चयन करें।
  • बच्चों का ध्यान रखते हुए मिर्च का उपयोग कम करें। 
  • पसंद अनुसार थोड़ा शक्कर भी मिलाया जा सकता है।
  • यह व्यंजन में ताज़ा हरा मटर, पसंद अनुसार अन्य सब्ज़ियां, काजू, किसमिस, इत्यादि, मिलाई जा सकती है।
  • घी से यह व्यंजन का स्वाद उत्तम होता है परंतु पसंद अनुसार अन्य तेल का भी उपयोग किया जा सकता है ।
  • यह व्यंजन को जैन भोजन उपयुक्त तैयार करने के लिए मूंगफली एवं जड़ वाली सब्ज़ीयों का उपयोग न करें।
Scroll to Top