सात्विक माँ की दाल बिल्कुल ढाबे जैसी | Satvik Maa Ki Daal Recipe in Hindi

सात्विक माँ की दाल

सात्विक माँ की दाल रेसिपी देखकर बनाएं यह स्वादिष्ट व्यंजन। यह व्यंजन रोज़ के सेवन के लिए या फिर कोई भी अनुष्ठान के लिए उपयुक्त आहार है।

इस रेसिपी को देख कर अब यह व्यंजन बहुत सरलता से बनाया जा सकता है। साबुत उडद दाल एवं राजमा को एक रात भर भिगोना है। प्रेशर कुकर में उबालकर नर्म कर लेना है। फ्राइंग पैन में मसाला को भूनना है। टमाटर मिश्रण और साथ में कुछ मसाले, नमक मिला देना है। रसा के लिए आवश्यकता अनुसार पानी डालकर उबाल लेना है। व्यंजन बनकर तैयार है। 

यह व्यंजन को पारंपरिक तरीके से पकाने के लिए बिल्कुल धीमी आंच में पकाना होता है। यह व्यंजन स्वादिष्ट होने के साथ पौष्टिक गुणों से भरा है।

यहाँ पर यह व्यंजन को पकाने के लिए बिना प्याज़ लहसुन के सात्विक विधि बताई गई है।

निम्न में दिए हुए रेसिपी को अनुसरण करें:

व्यंजन विधि/ Cuisine पंजाबी / उत्तर भारतीय
भोजन चुनावमुख्य भोजन /शाकाहारी
व्यंजनसात्विक माँ की दाल
सात्विक आहारहाँ 
जैन भोजन  हाँ 
उडद दाल, राजमा भीगने का समय4 hrs
सामग्री तैयार करने का समय10 Min
पकाने का समय/ कुकिंग टाइम30 Mins
अंश4 व्यक्ति के लिए
कुल समय 40 Mins

सात्विक माँ की दाल रेसिपी के लिए सामग्री |Ingredients

सामग्रीमात्रा
साबुत उडद दाल100 gms
राजमा साबुत2 tablespoon
टमाटर (बारीक कटा  हुआ)30 gm / 2 tablespoon
टमाटर (मुलायम पीसा हुआ)60 gm / 1 टमाटर
साबुत जीरा½ teaspoon
हल्दी पाउडर ½ teaspoon
लाल  मिर्च पाउडर⅓  teaspoon
धनिया पाउडर2 teaspoon
जीरा पाउडर2 teaspoon
हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)2 हरी मिर्च
तेज पत्ता2 पत्ता
दालचीनी2 टुकड़ा
लौंग4 लौंग
छोटी इलायची2 इलाइची
बड़ी इलायची 1 इलाइची
फ्रेश क्रीम2 tablespoon
कसूरी मेथी1 teaspoon
नमकस्वाद अनुसार 
घी / अन्य तेल (पिघलाया हुआ) 2 tablespoon / आवश्यकता अनुसार
सजावट के लिए
धनिया पत्ता (बारीक कट हुआ)1 टीस्पून
फ्रेश क्रीम1 tablespoon

विधि:

Maa ki dal Recipe Step 1
  • साबुत उडद दाल एवं साबुत राजमा को पानी में लगभग 4 घंटे तक या एक रात भर भिगोकर रखें। 
  • प्रेशर कुकर में 2 विस्सल आने तक या आवश्यकता अनुसार पका लें। आँच को बंद करें। कुकर के भाँप में कुछ देख तक रहने दें।
Maa ki dal Recipe Step 2
  • कुकर ठंडा होने पर सामग्रियों को निकाल कर पानी सहित एक कटोरी में रखें। दाल को चम्मच से चार, पांच बार दबा दें।
  • मध्यम आंच पर फ्राइंग पैन में घी डालकर गर्म होने दें।
  • फ्राइंग पैन में साबुत गरम मसाला डालकर हल्का भून लें।
  • कटे हुए टमाटर और कटी हुई हरी मिर्च को फ्राइंग पैन में डालकर भूनें।
Maa ki dal Recipe Step 3
  • मिश्रण में हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, नमक डालकर मिला दें। कुछ देर मिश्रण को भूनें।
  • अब पिसा हुआ टमाटर को फ्राइंग पैन में डालकर भूनें। मिश्रण घी छोड़ने पर समझना चाहिए पक गया है।
  • फ्राइंग पैन में उबले हुए उडद और राजमा को डालें।
Maa ki dal Recipe Step 4
  • आवश्यकता होने पर एक कप पानी डालें। मिश्रण को मिला दें। (आवश्यकता अनुसार ग्रेवी को पतला या गाढ़ा करने के लिए पानी का इस्तेमाल करें।)
  • स्वादानुसार नमक डालकर मिलाएं। 
  • फ्राइंग पैन को ढक दें। भाँप में तीन से चार मिनट तक पकने दें। आँच को धीमी रखें।
  • फ्राइंग पैन से ढक्कन को हटा दें। क्रीम डालकर मिला दें।
Maa ki dal Recipe Step 5
  • कसूरी मेथी डाल कर मिला दें।
  • कुछ देर तक मिश्रण को करछुल से चला दें।
  • रसा का स्वाद को परख लें। आवश्यकता अनुसार स्वाद को संतुलित करें। स्वाद गरम मसालेदार नमकीन होना चाहिए। 
  • व्यंजन तैयार होने पर आंच को बंद करें।
  • व्यंजन के ऊपर कटा हुआ धनिया पत्ता छिड़कें। 
  • गरमा गर्म परोसें पराठा, पूरी, रोटी या चावल के साथ।

टिप्स:

  • आवश्यकता पड़ने पर कुकर की विस्सल 2 से अधिक भी लग सकती है। 
  • उडद एवं राजमा को मुलायम कर पकाने के लिए उबालते वक्त पानी में एक चुटकी खाने का सोडा डाला जा सकता है।  
  • सात्विक आहार में प्याज, लहसुन का उपयोग न करें।
  • जैन व्यंजनों में प्याज़, लहसन या कोई भी जड़ वाली सब्ज़ियों का उपयोग न करें।
  • पसंद अनुसार इस व्यंजन में प्याज, लहसुन, अदरक का उपयोग किया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top