सिलाव खाजा रेसीपी के द्वारा तुरंत आसानी से बनाएं बिहार सिलाव का यह प्रसिद्ध मिष्ठान्न। Khaja Recipe in Hindi

Khaja

परिचय

मैदा से तैयार होने वाले विभिन्न मिष्ठान्नों में बिहार राज्य के सिलाव अंचल का खाजा सुप्रसिद्ध है। यह मिष्ठान्न परतदार, ख़स्ता, कुरकुरा, मुलायम तथा नरम होकर एक अद्भुत सुस्वादु मिष्ठान्न है। विदेशी अल्पाहार नाश्ते में मिलने वाला नमकीन व्यंजन पफ को देखने से खाजा का ही स्वरूप लगता है। पारंपरिक तौर पर यह मिष्ठान्न को ५२ परत देकर तैयार किया जाता है।

सिलाव अंचल बिहार के नालंदा प्रदेश के नज़दीक है। नालंदा को प्राचीन समय से ही समग्र पृथ्वी में ख्याति प्राप्त है।



अंग्रेज़ी सन 2015 साल में बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने यह मिष्ठान्न पकवान कार्य को उद्योग की स्वीकृति प्रदान की एवं भौगोलिक संकेत के लिए जी आई टैग प्रदान किया गया।

यह मिष्ठान्न को अंतराष्ट्रीय परिचय प्राप्त है। सिलाव के अलावा यह मिष्ठान्न और एक प्रसिद्ध नगरी राजगीर में भी तैयार किया जाता है।

मिलता जुलता व्यंजन हैदराबाद में बनता हैं जिसे मदाता खाजा एवं महाराष्ट्र में चिरोटे कहा जाता है।

यहाँ यह रेसिपी में आगे बताया गया है किस तरह से यह व्यंजन को तल कर तैयार किया जाता है।

यह व्यंजन चाय नाश्ता, बच्चों के टिफ़िन अथवा घर में कोई भी अनुष्ठान में भोजन के लिए उपयुक्त है। धर्म अनुष्ठान, अतिथि सत्कार, पूजा आदि के लिए यह एक उपयुक्त मिष्ठान्न है।

इस रेसिपी में यह व्यंजन को तैयार करने लिए बिल्कुल सरल विधि बताई गई है। निम्न में दिए हुए विधि का अनुसरण करें।

ऐसे बनाएं यह व्यंजन को

  • मैदा में छ चम्मच गला हुआ घी डालें,आधा चाय चम्मच नमक डालकर मिला दें। मुट्ठी में मैदा डालकर दबाने पर लड्डू बन जाय तो समझना चाहिए कि घी का परिणाम सही है। वहीं लड्डू न बनने पर अव्यश्यक्ता अनुसार थोड़ा और घी मिला दें। 
  • अब आटा में आवश्यकता अनुसार थोड़ा थोड़ा पानी डालकर हाथ से मसलकर नरम सख्त मुलायम कर के मैदा को गूंथ लें। मैदा को दस मिनट के लिए फूलने के लिए रखें।
  • शक्कर की चासनी तैयार करें। एक गहरे बड़े बर्तन में पानी गरम करें। दो लौंग, एक छोटी इलायची डालें। पानी उबल जाने पर शक्कर को पानी में डाल दें। एक टेब्लस्पून निम्बू का रस डाल दें।
  • चासनी एक तार जितना चिपचिपा होने पर आँच को बंद कर दें। गुलाब जल के दो बूंद डाल दें। चासनी को अलग रखें।
  • अब मैदा के छोटे छोटे लोई काटकर लड्डू का आकार करें।
  • एक छोटी कटोरी में चार चम्मच मैदा और तीन चम्मच घी डालकर मुलायम मिश्रण तैयार करें। अलग रखें।
  • अब एक लोई को लेकर बेलन द्वारा पतला करके फैलाकर बेलें। इस तरह कम से कम पांच रोटी बेलें।
  • अब एक रोटी के ऊपर मैदा घी से बना मिश्रण को फैलाकर लेप लगा दें। यह रोटी के ऊपर एक दूसरी रोटी रखें। दूसरी रोटी के ऊपर की भाग पर घी मैदा के मिश्रण को लगाएं। इस तरह बारी बारी से पांचों रोटियों को एक के ऊपर रखें।
  • पांचवी रोटी के ऊपर के भाग पर मिश्रण न लगाएं।
  • अब बेलन से रोटियों को बिल्कुल हल्के से बेलकर फैला दें। हवे के बुलबुले दिखने पर धीरे धीरे से बेलकर उसे निकाल दें।
  • अब एक किनारे से रोटी को लंबा रोल करें।
  • रोल के दोनों तरफ के किनारों को थोड़ा थोड़ा काटकर अलग कर दें।
  • अब समान माप से लगभग दो इंच जितना एक एक टुकड़ा काट लें। 
  • चकले बेलन द्वारा एक एक टुकड़ों को हल्का दबा कर तीन इंच या चार इंच जितना लंबा कर दें। परतवाली किनारे की ओर से न दबाएं। केवल सादा किनारों की ओर से बेलना है।
  • मध्यम आंच पर सनफ्लॉवर तेल गरम करें। एक एक करके सुवर्ण भूरा होने तक तलें।
  • तले हए व्यंजन को कुछ देर टिश्यू पेपर पर रखें। अतिरिक्त तेल झड़ जाने दें।
  • तुरंत गरम चासनी में डालें।
  • चासनी से मिष्ठान्न को निकाल कर पिसी हुई शक्कर में लपेट दें।
  • मिष्ठान्न तैयार है, इसे खाएं और खिलाएं।

बिल्कुल कठिन नही है यह मिष्ठान्न को तैयार करना

यह व्यंजन को बनाना बिल्कुल आसान है। सारी सामग्री साधारण है जो सभी के घर में उपलब्ध रहती है। यहाँ दिए हुए रेसिपी का अनुसरण करें और यह मिष्ठान्न को बड़ी सरलता से सिर्फ आधे घण्टे में बनाएं।

व्यंजन की विशेष ख़ासियत

यह कम से कम दो हफ्तों तक ताज़ा रहता है। लंबे सफर में घर में बने भोजन व्यंजनों के संग लेने के लिए यह उपयुक्त है।

इस तरह से करें यह व्यंजन का समावेश

यह व्यंजन को मुख्य भोजन में मिष्ठान्न के तौर पर, अतिथियों के स्वागत भोजन, लंबे मुसाफरी इत्यादि जैसे आवश्यकताओं में इसका समावेश किया जा सकता है।

निम्न में दिए हुए विधि को अनुसरण करें और सरलता से बनाएँ यह व्यंजन

व्यंजन के वर्गीकरण

व्यंजन विधि शैली / Cuisineबिहार / पूर्व भारतीय
भोजन चुनावशाकाहारी
व्यंजन प्रकारमिष्ठान्न
व्यंजन  नामखाजा

आहार के प्रकार

शाकाहारी आहारहाँ
सात्विक आहारहाँ
जैन आहारहाँ

रंधनपाक समय

सामग्री तैयार करने का समय15 Mins
पकाने का समय / कुकिंग टाइम20 Mins
कुल समय 35 Mins

सर्विंग

अंश16 मिष्ठान्न

खाजा रेसीपी के लिए व्यंजन सामग्री  | Ingredients

मैदा (250 ml कप का माप)2 कप / 300 gm
घी (गलाया हुआ) (मोयन के लिए)6 teaspoon
नमक½ teaspoon / स्वाद अनुसार
पानी (मैदा गूंथने के लिए)आवश्यकता अनुसार

सजावट के लिए

शक्कर पिसी हुई (मिष्ठान्न पर छिड़कने के लिए) 4 टेब्लस्पून

साटा लेप के लिए सामग्री

मैदा4 teaspoon
घी4 teaspoon

चासनी के लिए सामग्रियाँ

शक्कर300 gm
गुलाब जल4 बूंद
नींबू का रसटेब्लस्पून
पानी 4 कप / 800 ml अथवा आवश्यकता अनुसार

व्यंजन की विधि चित्र सहित (प्रिपरेशन मेथड)

Khaja Recipe Step 1
  • एक गहरे बर्तन में मैदा डालें। 
  • स्वादानुसार नमक डालें।
  • घी डालें। सामग्रियों को मैदा में अच्छी तरह मिला दें।
  • सूखे मैदे को हाथ में दबाकर लड्डू जैसा बनाकर परख लें। लड्डू न बनने पर मैदा में थोड़ा और घी मिला दें। 
  • मैदा को गूंथने के लिए धीरे धीरे आवश्यकता अनुसार पानी डालें और मिलाते रहें।
Khaja Recipe Step 2
  • नरम सख्त कर मैदा को गूंथ लें।
  • ऊपर से घी का लेप लगा दें। इससे मैदा नरम रहेगा, नमी बनी रहेगी।
  • अब मैदा को ढक दें। लगभग दस मिनट जीतने समय तक नहीं  फूलने के लिए अलग रख दें।
  • दस मिनट बाद लोई काटकर रखें।

चासनी  एवं साटा तैयार करने की विधि

चासनी

Khaja Recipe Step 3
  • पूर्ण आंच पर बर्तन में पानी डालकर उबालें।
  • शक्कर को पानी में डालकर कुछ देर तक उबालें। 
  • एक टेब्लस्पून निम्बू का रस डाल कर मिला दें।
  • शक्कर पूरी तरह से गल जाने पर करछुल से पानी को कुछ देर तक चला दें। 
  • कुछ देर बाद चासनी के एक बूंद को उंगली में लगा कर परखें। एक तार अथवा दो तार जितनी चिपचिपी होने पर समझना चाहिए कि चासनी तैयार है।
  • आँच बंद करें।
  • यह मिष्ठान्न के लिए गरम चासनी का उपयोग करना है।

साटा

  • एक छोटी कटोरी में चार चम्मच मैदा और तीन चम्मच घी डालकर पतला मुलायम मिश्रण तैयार करें। अलग रखें।

परत तैयार करने की विधि

Khaja Recipe Step 4
  • सभी लोइयों को फैलाकर पतला कर के बड़ी गोल रोटी जैसी बेल लें।
  • रोटी पर साटा मिश्रण फैलाकर लगाएं।
  • अब दूसरी रोटी रखें। उसके ऊपर साटा मिश्रण लगाएं।
  • इस तरह से सभी रोटियों को एक के ऊपर एक एवं साटा का लेप लगा दें। अंतिम रोटी के ऊपर साटा न लगाएं।
Khaja Recipe Step 5
  • अब बेलन से रोटियों को बिल्कुल हल्के से बेलकर फैला दें। हवे के बुलबुले दिखने पर धीरे धीरे से बेलकर उसे निकाल दें।
  • अब एक किनारे से रोटी को लंबा रोल करें।
Khaja Recipe Step 6
  • रोल के दोनों तरफ के किनारों को थोड़ा थोड़ा काटकर अलग कर दें।
  • अब समान माप से लगभग दो इंच जितना एक एक टुकड़ा काट लें। 
  • कटे हुए किनारों को देखने से घूमी हुई परत दिखाई देगी।
  • अब चकले पर कटे हुए टुकड़ों को रख कर उँगली से हल्का दबा दें।

बेलने की विधि

Khaja Recipe Step 7
  • चकले पर बेलन द्वारा एक एक टुकड़ों को हल्का दबा कर तीन इंच या चार इंच जितना लंबा कर दें। परतवाले किनारो की ओर से न दबाएं। केवल सादा किनारों की ओर से बेलना है। अलग बर्तन में रखें।
  • मध्यम आंच पर सनफ्लॉवर तेल गरम करें। एक एक करके सुवर्ण भूरा होने तक तलें।
  • तले हए व्यंजन को कुछ देर टिश्यू पेपर पर रखें। अतिरिक्त तेल झड़ जाने दें।
  • सब तल जाने पर आँच बंद करें।

चासनी एवं सजावट की विधि

Khaja Recipe Step 8
  • तले हुए व्यंजन को तुरंत गरम चासनी में डालें। (चासनी को मध्यम गरम रखें।)
  • चासनी से मिष्ठान्न को निकाल कर पिसी हुई शक्कर में लपेट दें।
  • मिष्ठान्न तैयार है।
Khaja 33 2

भंडारण की विधि

  • यह मिष्ठान्न को हवारहित डिब्बे में भरकर फ्रिज में रखने से कम से कम सात दिन अथवा उससे भी कुछ अधिक दिन ताज़ा रहता है।

परोसने की विधि

  • यह ठंडे मिष्ठान्न को सुबह के नाश्ते में, मुख्य भोज में शामिल करें। 
  • अतिथियों को भी परोसें।

टिप्स

  • मोयन के लिए घी का उपयोग करें, मिष्ठान्न का परिणाम बहुत अच्छा होगा।
  • तलते समय आँच को मध्यम एवं धीमी के बीच रखें। परिणाम ख़स्ता, कुरकुरा होगा।
  • चासनी में गुलाबजल देने पर सुगंध में वृद्धि होगी।
  • आवश्यकता पड़ने पर तैयार की हुई चासनी को पतली करने के लिए अलग से केवल गरम पानी का ही उपयोग करें।
  • यह मिष्ठान्न को तैयार करने के लिए जितनी परत की रोटी लगाई जायेगी परिणाम उतना अधिक परतदार, ख़स्ता होगा। 
  • पारंपरिक तौर पर सिलाव स्थान पर हलवाई ५२ परतवाली बनाते हैं। यहाँ रेसिपी में पांच परतवाली की गई है।
  • उबलते चासनी पर दो टैब्लेस्पून निम्बू का रस डालकर उबालें। इससे चासनी साफ चमकदार बनेगी एवं जमकर सूखेगी नहीं।
  • यह मिष्ठान्न तैयार होने के एक दिन बाद से सेवन करने पर अधिक स्वादिष्ट अनुभव होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top