मुम्बई की फेमस रगड़ा पेटिस बनाएं घर में जिसे खा कर पेट भर जाएगा पर दिल नहीं | Ragda Pattis Recipe in Hindi

रगड़ा पेटिस

रगड़ा पेटिस रेसिपी: मुम्बई में सबसे अधिक प्रचलित चाट व्यंजन है। पीले मटर से बनाया हुआ यह व्यंजन को सेंके हुए आलू की टिक्की के साथ विभिन्न प्रकार की चटनी, दही, फरसाण के साथ मिलाकर खाया जाता है।

यह व्यंजन का स्वाद तीखा, नमकीन, चटपटा होता है जिसे बिल्कुल गरमा गरम परोसा जाता है। 

यह व्यंजन को अल्पाहार या शाम के नाश्ते में सेवन किया जा सकता है। बारिश के मौसम में या फिर ठंडी के मौसम में यह व्यंजन को खाने का मज़ा ही कुछ और है।

यहाँ रेसिपी के माध्यम से यह व्यंजन को तैयार करने की बिल्कुल सरल विधि बताई जा रही है जिसे अनुसरण कर के घर में ही बना सकतें है सात्विक तरीके से यह स्वादिष्ट व्यंजन।

निम्न में दिए हुए रेसिपी को अनुसरण करें:

व्यंजन विधि/ Cuisine मुम्बई / भारतीय
भोजन चुनावशाकाहारी
व्यंजनरगड़ा पेटिस
भोजन प्रकारअल्पाहार
सात्विक भोजन   हाँ
मटर भीगने का समय (व्यंजन तैयार करने के एक रात पहले भिगों दें )6 घंटे
सामग्री तैयार करने का समय20Mins
पकाने का समय/ कुकिंग टाइम20 Mins
कुल समय40 Min
अंश :2 व्यक्ति के लिए

रगड़ा पेटिस रेसिपी के लिए सामग्री | Ingredients

सामग्रीमात्रा 
रगड़ा के लिए सामग्री
साबुत पीला मटर150 gm
जीरा साबुत1 teaspoon 
अदरक (कसा हुआ)1 teaspoon
हल्दी पाउडर½ teaspoon
जीरा पाउडर1 teaspoon
धनिया पाउडर1 teaspoon
लाल मिर्ची पाउडर¼ teaspoon
आमचूर पाउडर½  teaspoon
हरी मिर्च (बारीक काटी हुई)2 मिर्च
शक्कर ½ teaspoon
नमक स्वादानुसार 
सनफ्लॉवर तेल2 tablespoon
पेटिस के लिए सामग्री
आलू   200 gm (3 आलू)
हल्दी पाउडर⅓ teaspoon
लाल मिर्ची पाउडर दो चुटकी
ब्रेड स्लाइस2 स्लाइस
कॉर्नफ्लोर2 teaspoon
नमक स्वादानुसार
सनफ्लॉवर तेल (आलू में मिलाने के लिए)1 teaspoon
सनफ्लॉवर तेल (तवा पर पेटिस को तलने के लिए)1 tablespoon
स्वाद और सजावट के लिए
दही  2 tablespoon / आवश्यकता अनुसार
टोमेटो केचप  2 teaspoon / आवश्यकता अनुसार
इमली चटनी2 teaspoon / आवश्यकता अनुसार
हरी चटनी1 teaspoon
भुना जीरा पाउडरदो चुटकी
बारीक सेव या फरसाण2 tablespoon
धनिया पत्ता (बारीक कटा हुआ)1 टीस्पून
चाट मसाला स्वादानुसार
काला नमकस्वादानुसार

विधि (प्रिपरेशन मेथड) 

Ragda Pattis Recipe Step 1
  • साबुत सादा मटर को एक गहरे बर्तन में रखें। 
  • मटर की अनुपात पे बर्तन में मटर की दुगुना मात्रा में पानी डाल दें।
  • मटर को 6 घंटे तक भिगोकर रख दें। मटर को रात में भी भिगोकर रखा जा सकता है।
  • प्रेशर कुकर में भीगा हुआ मटर और आलू को डालें। प्रेशर कुकर में मटर के अनुपात से दुगना पानी डालें। 2 से 3 सिटी आने तक मटर को उबाल लें। अब आँच बंद करें।
  • बंद कुकर की भाँप में सामग्रियों को कुछ देर पकने दें।
  • अब कुकर ठंडा होने पर मटर और आलू को छलनी पर रखें एवं पानी को झड़ जाने दें। सामग्रियों को अलग बर्तन में रखें। 
  • आलू के छिलके को निकाल कर अलग कर दें।
Ragda Pattis Recipe step 2
  • आलू को हाथ से अच्छी तरह मसल दें। हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, स्वादानुसार नमक डालें।
  • ब्रेड स्लाइस के चार भूरा कोनों को काट कर निकाल दें।
  • ब्रेड स्लाइसेस के टुकड़े कर दें और दो टैब्लेस्पून पानी मिलाकर मुलायम कर मसल दें।
Ragda Pattis Recipe Step 3
  • अब मसले हुए आलू में मसले हुए ब्रेड को डालकर अच्छी तरह मसल कर मिला दें।
  • मसले हुए आलू पर एक टेबल स्पून तेल डालकर मिला दें। आलू से चिपचिपाहट निकल जाएगी।
  • एक तश्तरी में कॉर्नफ्लोर डालें। मसले हुए आलू का चार लोई काट लें।
  • हाथ में तेल लगा लें। लोई को हाथ से गोलाकार कर केंद्र में हल्का दबाव देकर चपटा कर  देना है। (चित्र संख्या 11-12 को देखें)
Ragda Pattis Recipe Step 4
  • आलू के पेड़े को कॉर्नफ्लोर से लपेट देना है। इस तरह बाकी के लोई को तैयार कर लेना है।
  • मध्यम आँच पर एक तवा रखें। तवा पर तेल डालकर गर्म करें।
  • आलू के टिक्की को तवे पर रख कर सुनहरी भूरी होने तक सेंक लें।
  • आँच को बंद करें। आलू के टिक्कियों को तवे पर रहने दें, गर्म रहेंगी।
Ragda Pattis Recipe Step 5
  • मध्यम आँच पर फ्राइंग पैन रखें। तेल डालकर गर्म करें।
  • साबुत जीरा डालकर चटकने दें। कसा हुआ अदरक डालकर कुछ देर भूनें।
  • टमाटर डालकर भूनें।
  • उबला हुआ मटर को फ्राइंग पैन में डालें।
  • हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, लाल मिर्ची पाउडर, आमचूर पाउडर, मिलाकर मिश्रण को भुने। आँच को धीमी रखें।
  • मिश्रण को करछुल से चलते रहें।
  • जब तेल थोड़ा कम होने लगे तब ज़रा तेल मिलाएं।
  • मिश्रण को करछुल से कुछ देर चला रहें।
Ragda Pattis Recipe Step 6
  • अब फ्राइंग पैन में दो कप पानी या फिर आवश्यकता अनुसार पानी डाल दें। रसा पतला या गाढ़ा तैयार करने के अनुसार पानी डालें।
  • अब स्वाद अनुसार नमक मिलाएं। शक्कर डालें। सब्ज़ी मिश्रण को करछुल से कुछ देर चला रहें।
  • फ्राइंग पैन को ढक दें। आँच को धीमी रखें।
  • मध्यम आंच पर पांच मिनट तक मटर को रसा में पकने दें।
  • अब ढक्कन को खोलें। सब्ज़ी के स्वाद को परख लें। नमकीन, हल्की  खट्टी स्वाद होना चाहिए।
  • ज़रूरत होने पर आवश्यकता अनुसार सब्ज़ी में मसाला या फिर नमक मिलाकर स्वाद को संतुलित करें।
  • आँच को बंद करें।
  • सब्ज़ी तैयार है। एक अलग बर्तन में रखें।

परोसने की विधि

Ragda Pattis Recipe step 7

टिप्स:

  • यह सम्पूर्ण सात्विक व्यंजन है। इस रेसिपी में प्याज, लहसुन का उपयोग नहीं किया गया है। यह व्यंजन व्रत, धार्मिक अनुष्ठान, कोई भी प्रकार के भोज, इत्यादि के लिए बिल्कुल उपयुक्त है।
  • यह व्यंजन बनाते समय या परोसते वक्त अलग से प्याज़, लहसुन का उपयोग आवश्यकता अनुसार किया जा सकता है। 
  • यह व्यंजन को परोसते समय पसंद अनुसार कोई भी चटनी मिलाई जा सकती है। चटनी से ही यह व्यंजन का स्वाद खुलकर आता है।
  • जैन व्यंजन में आलू या कोई भी जड़ वाली सब्ज़ीयों का उपयोग न करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top